स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दून इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बच्चों से कहा कि वे देश का भविष्य हैं। इसी मौके पर उन्होंने अध्यापकों एवं अविभावकों का अह्वान किया कि वे बच्चों को अच्छे नागरिक और संस्कारित बनाने के लिए विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को शिक्षा का हब बनाने के लिए कृत संकल्प है, यह हमारा सौभाग्य है कि यहां पूर्व से ही राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण संस्थान हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में माध्यमिक स्तर के अनेक उच्च स्तर के विद्यालय हैं। सरकार ने विशेषज्ञतायुक्त नये विश्वविद्यालय, महिला विश्वविद्यालय, विधि विश्वविद्यालय, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की है, इसके अतिरिक्त प्रदेश में पेट्रोलियम आदि जैस राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय हैं इसलिए हमारे लिये शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने बच्चों को समाज, प्रदेश एवं देश की निधि बताते हुए अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दून इंटरनेशनल स्कूल, बच्चों को संस्कारपरक शिक्षा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्कूल के निदेशक एचएस मान और अध्यक्ष डीएस मान के नेतृत्व में स्कूल निरन्तर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में अग्रसर रहेगा। उन्होंने दून इंटरनेशनल स्कूल के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं कि वे अपने इस उद्देश्य को दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ाएं, उनका संस्थान प्रदेश के लिए गौरव बनेगा। निशंक ने विद्यालय के बच्चों में विश्वास एवं अनुशासन को विद्यालय के नेतृत्व का परिचायक बताया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि भारत विश्व गुरू रहा है, यहां नालंदा एवं तक्षशिला विश्वविद्यालयों में बाहर के देशों के छात्र अध्ययन करने आते थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी भारत के ही सबसे अधिक छात्र एवं अध्यापक विदेशों में पठन-पाठन कार्य से जुड़े हैं। निशंक ने विद्यालय से भारत में ऐसा ही वातावरण सृजन करने का आह्वान किया और कहा कि विजन-2020 के तहत समृद्ध उत्तराखण्ड, शिक्षित उत्तराखण्ड, स्वस्थ, सुसंस्कृत एवं हरित उत्तराखण्ड के संकल्प को पूरा किया जाए।
विद्यालय के अध्यक्ष डीएस मान ने कहा कि आगामी वर्षो में दून इंटरनेशनल स्कूल प्रदेश के शिक्षा के हब के उनके संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए अग्रसर रहेगा। एचएस मान ने विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य के विकास में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के महत्वपूर्ण प्रयासों की चर्चा की और कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास के क्षेत्र में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉ निशंक संवेदनशील हैं और दुःखी पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी किशोर नेगी, संस्थापक प्रधानाचार्य एमके मान और प्राचार्या हेमा थपलियाल उपस्थित थे।