स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की गई है। गृह मंत्रालय ने इस नई ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में आवेदन और उनकी स्थिति की प्रक्रिया तेज, आसान और पारदर्शी रखने के लिए कुछ विशेष बिंदु बनाए हैं जिनके अनुसार गृह मंत्रालय में नागरिकता आवेदनों की सूचना केंद्रीयकृत डेटाबेस पर उपलब्ध रहेगी, आवेदनों की प्रक्रिया व्यवस्था में एकरूपता होगी, नागरिकता संबंधी मामलों का जल्द निपटारा होगा, मामलों की बेहतर निगरानी और स्थिति की जानकारी होगी, आवेदक अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान सकेगा। भारत की नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रस्तावित प्रक्रिया गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।