स्वतंत्र आवाज़
word map

जिलाधिकारी ने गांव में चौपाल लगाई

एसडीएम एत्मादपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

जिलाधिकारी निरीक्षण-dm inspection

आगरा। जिलाधिकारी अमृत अभिताज ने एत्मादपुर विकास खण्ड के अम्बेडकर गांव गढ़ी बच्ची में विकास कार्यो का सत्यापन किया, चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं और लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की। उन्होंने गांव के परिक्रमा मार्ग और अंदर गलियों में जाकर कार्यों को देखा। गांव के तीनो तालाब की नाप कराकर उनके सौंदर्यीकरण और आस-पास वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गंदगी, कार्यो को सही प्रकार न कराएं जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह में कार्य व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। गांव का भ्रमण न करने और दायित्वों के प्रति उदासीनता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।

अभिलेखों को पूर्ण न करने, शिकायतों को देखते हुए और न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सार्वजनिक भूमि पर मंदिर आदि को दर्ज न करने जैसी अनिमियतिताओं को देखते हुए लेखपाल देवेंद्र कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर ही लेखपाल का बस्ता भी जमा करा लिया। उन्होंने अविवादित विरासत के अंकन के प्रकरणों का सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो का सत्यापन कराया और कार्ड धारकों से पुष्टि की। मनरेगा कार्यो का सोशल आडिट न कराये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर का स्पष्टीकरण तलब किया और एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। सीसी रोड की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भवन का विद्युतीकरण कार्य न कराने और शिक्षा की गुणवत्ता पर असंतोष प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि विद्युतीकरण कार्य पूरा न होने तक बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका जाए। उन्होंने कक्षा 5 और 3 के बच्चों से पहाड़े, किताबों और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और मिड-डे मील, छात्रवृत्ति वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के शिक्षा मित्र को हटाकर अंग्रेजी के जानकार शिक्षा मित्र को तैनात करने के निर्देश भी दिये ताकि बच्चों की अंग्रेजी की पढ़ाई भी साथ-साथ हो। प्रारम्भिक स्कूल में 99 बच्चे और 2 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक केंद्र की दीवार भी शीघ्र बनवाने, तालाबों की सफाई के साथ गांव में सफाई का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान होम्योपैथी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां शासकीय भवन बना है परंतु स्टाफ यदा कदा आने की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिये। गांव में कई परिवार कुम्हारी कला के कार्य में लगे हैं उनके समूह बनाकर उन्हें सहायता सुलभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में पोस्टर्स आदि भी लगवाए जाएंगे। निरीक्षण में पाया गया कि महामाया आवास योजना के लाभार्थी दिनेश को 45 हजार का भुगतान तो हो गया है परंतु भवन अपूर्ण है। लाभार्थी को एक सप्ताह में भवन पूर्ण कराने के निर्देश दिये और मिड डे मील योजना में खाना बनाने वाली रेनू को अवशेष मानदेय के चैक का मौके परे भुगतान कराया।

चौपाल में एक विकलांग की पेंशन की मांग पर उन्होंने अविलम्ब प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर गांवों का सर्वे कराएं और पात्र व्यक्तियों को विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत करा दें। जिलाधिकारी ने बताया कि महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना में गांव में 23 लाभार्थियों का चयन हुआ है जिन्हे प्रतिमाह तीन सौ रूपये की सहायता मिलेगी। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को भी उन्होंने सेवा कार्यो के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश प्रजापति, सीओ महेन्द्र सिंह, विद्युत, लोनिवि के अधिशासी अभियंता और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]