स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जेपी दुआ की अध्यक्षता में होटल ताज में बैंक की एसएमई मीट का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक सूक्ष्म और लघु उद्यमियों ने भाग लिया। मीट में बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक लखनऊ आरके जैन, उप महाप्रबंधक लखनऊ मण्डल विकास कुमार सहित विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। जेपी दुआ ने मीट में कहा कि देश के विकास में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है और इस क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं सक्रिय कार्य कर रहा है।
दुआ ने बताया कि एमएसई क्षेत्र में वर्ष 2009 के दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए भारत सरकार ने बैंक को समस्त राष्ट्रीयकृत बैंको में प्रथम पुरस्कार से अलंकृत किया जिसका पुरस्कार राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने प्रदान किया। आरके जैन क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ ने विविध एसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए बैंक की विभिन्न योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। इस दौरान छत्रपति साहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति केएम सिंह ने इलाहाबाद बैंक के साथ अपने लम्बे एवं सुखद अनुभवों का जिक्र किया। बैठक के दौरान उपस्थित उद्यमियों ने अपने अनुभव प्रकट किए और बैंक की सेवाओं को सराहा। अंत में लखनऊ मण्डल के प्रमुख विकास कुमार ने समस्त सहभागियों के सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।