स्वतंत्र आवाज़
word map

बहराइच में सपा नेता की हत्या

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। बहराइच में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में समाजवादी पार्टी नेता उदयभान सिंह की अपहरण और यातनाएं देकर निर्मम हत्या कर दी गई। समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए उसकी निंदा की है और दोषियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया के मौसेरे भाई उदयभान सिंह को फखरपुर ब्लाक में चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी के पुत्र ने अपहरण कर लिया और स्थानीय विधायक के आवास पर ले जाकर उन्हें गंभीर यातनाएं दीं। मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने के बाद अपहरणकर्ता उदयभान सिंह को गांव लीलापुरवा ददौरा, थाना फखरपुर में छोड़ गये थे। उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में काफी आक्रोश है। समाजवादी पार्टी ने पहले ही आशंका जताई थी कि जिलापंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पुलिस की शह पर बसपा के नेता मतदाताओं और उनके खास समर्थकों को निशाना बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसा कई जगह हो चुका है बहराइच में भी ऐसी ही घटना घटित हुई। पुलिस ने दावे किए थे कि वह हिंसा रहित चुनाव कराएगी लेकिन ऐसा हो न सका। पुलिस के पास इस हत्या का कोई उत्तर नहीं है भले ही उसने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]