स्वतंत्र आवाज़
word map

विदेशियों के लिए पर्यटन वीजा योजना का विस्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। विदेशी नागरिकों के लिए आगमन पर पर्यटन वीज़ा योजना का शनिवार से विस्‍तार कर दिया गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच देशों जापान, सिंगापुर, फिनलैंड, लग्‍ज़ेमबर्ग और न्‍यूजीलैंड के नागरिकों के लिए आगमन पर वीज़ा योजना शुरू की गई थी जो पहली जनवरी 2010 से प्रभावी हुई थी जिसका समय खत्म हो रहा था।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विदेशी नागरिकों के लिए यह योजना बहुत उपयोगी पाई गई। नवंबर 2010 तक 5,664 पर्यटकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। भारत सरकार ने इस योजना का और विस्‍तार करने का फैसला किया है इसलिए शनिवार से इस योजना का विस्‍तार किया जा रहा है और अब यह सुविधा कंबोडिया, लाओस, वियतनाम और फिलीपीन्‍स के नागरिकों को भी उपलब्‍ध होगी।

दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता हवाई अड्डों पर उत्‍प्रवासन अधिकारियों द्वारा भारत में प्रवेश पर एक बार के लिए आगमन पर वीज़ा की अधिकतम अवधि 30 दिन होगी। आगमन पर वीज़ा की सुविधा प्रति यात्री (बच्‍चों सहित) 60 अमरीकी डॉलर या भारतीय रुपये में उसके बराबर शुल्‍क के भुगतान पर दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता हवाई अड्डों पर ही उपलब्‍ध होगी। इस योजना के तहत एक वर्ष में अधिकतम दो बार आगमन पर वीज़ा का लाभ लिया जा सकेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]