स्वतंत्र आवाज़
word map

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीशों को उसी उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नि‍युक्‍त कि‍या है। उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश नि‍युक्‍त होने वाले न्यायाधीशों में न्‍यायमूर्ति अश्‍वि‍नी कुमार सिंह, न्‍यायमूर्ति‍ देवेन्‍द्र कुमार अरोड़ा, न्‍यायमूर्ति अनि‍ल कुमार, न्‍यायमूर्ति सुश्री नाहीद आरा मूनि‍स, न्‍यायमूर्ति रि‍तुराज अवस्‍थी, न्‍यायमूर्ति राजेशचन्‍द्र, न्‍यायमूर्ति योगेन्‍द्र कुमार संगल, न्‍यायमूर्ति काशीनाथ पांडे, न्‍यायमूर्ति वीरेन्‍द्र सिंह, न्‍यायमूर्ति रामऔतार सिंह, न्‍यायमूर्ति जयश्री ति‍वारी, न्‍यायमूर्ति सुभाषचन्‍द्र अग्रवाल, न्‍यायमूर्ति योगेशचन्‍द्र गुप्‍ता, न्‍यायमूर्ति श्रीकांत त्रि‍पाठी, न्‍यायमूर्ति अशोक श्रीवास्‍तव और न्‍यायमूर्ति वीरेन्‍द्र कुमार दीक्षि‍त शामिल हैं। इन न्‍यायाधीशों की वरीयता उनके पदभार संभाले जाने की ति‍थि से प्रभावी होगी। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति भारत के संवि‍धान के अनुच्‍छेद 217 की धारा (1) द्वारा प्रदत्‍त अधि‍कारों का प्रयोग करते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]