स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राजनीतिक परिवर्तन के संवाहक और समाजवादी आंदोलन के पुरोधा राजनारायण को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने नागरिक अधिकारों के लिए, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों के लिए संघर्ष में हर मोर्चे पर अगुवाई की, आज जनता गरीबी महंगाई में पिस रही है। मुलायम ने उनसे प्रेरणा लेते हुए राज्य में सत्तारूढ़ भ्रष्ट एवं तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और कहा कि जन विरोधी बसपा सरकार को हटाए बिना समाजवादी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।
राजनारायण की 25वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों और गरीबों के लिए लड़ाई और लोकशाही कायम करने में लोकबन्धु राजनारायण की आज भी प्रासंगिकता है। उन्होंने राजनारायण के साथ लंबे राजनीतिक साथ के संस्मरण सुनाए और कहा कि छात्र जीवन से ही वे उनसे प्रभावित रहे। राजनारायण ने 1967 में इटावा के धनुआ गांव में उनके विधान सभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया था।
मुलायम ने कहा कि राजनारायण आजीवन डॉ लोहिया के प्रति निष्ठावान रहे किंतु चौधरी चरण सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में भी उनकी प्रमुख भूमिका थी। कांग्रेस को कमजोर करने में लोकबन्धु की उल्लेखनीय भूमिका रही है, उन्होंने ही केंद्र में कांग्रेस की अबाध रूप से चली आ रही सत्ता को चुनौती दी। इंदिरा गांधी का चुनाव अवैध घोषित हुआ और देश में आपातकाल लगा जिसके बाद यानि 1977 के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई जिसमें उनकी अग्रणी भूमिका थी। राजनारायण के निर्भीक नेतृत्व में जाति तोड़ो, दाम बांधो, अंग्रेजी हटाओ, साम्राज्यवाद की प्रतीक प्रतिमाओं को हटाने जैसे क्रांतिकारी आंदोलन चले। उन्हें देश के भविष्य की चिंता थी, वे हमारे पुरखा हैं जिन्हें कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है, उनसे हमें सतत प्रेरणा लेनी चाहिए- मुलायम ने कहा। उन्होंने इस अवसर पर 'सतत संग्रामी लोकबन्धु राजनारायण' पुस्तिका का विमोचन भी किया।
लोकबन्धु राजनारायण की स्मृति में आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने की। संचालन विधान सभा में मुख्य सचेतक अंबिका चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा, पूर्व मंत्री बलराम यादव, प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, राम नारायण साहू, पूर्व मंत्री राम गोविन्द चौधरी, प्रदेश सचिव एसआरएस यादव, बीसी मिश्र एडवोकेट, विधायक डॉ पीके राय, जयशंकर पाण्डेय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।