स्वतंत्र आवाज़
word map

मीना के कार्टून की प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कार्टून प्रदर्शनी

शिमला। हिमांचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग ने शिमला में ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में कार्टूनिस्ट मीना कश्यप की 'ग्रीटिंग्स एवं कार्टून' प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी और सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्रीनिवास जोशी ने किया। प्रदर्शनी में करीब 170 कार्टून और 45 ग्रीटिंग्स प्रदर्शित किए गए। हर कार्टून ज्वलंत मुद्दों पर कोई न कोई कहानी बयान कर रहा था। मीना कश्यप ने कार्टूनिंग में कोई प्रोफेशनल प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। उनकी बचपन से ही इस विधा में विशेष रूचि रही है। उन्होनें हिमाचल ट्रिब्यून (साप्ताहिक) और दिव्य हिमाचल के साथ कुछ समय बतौर कार्टूनिस्ट कार्य किया है।

मीना कश्यप की यह पांचवीं प्रदर्शनी थी। इससे पहले भी मीना हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इस तरह की चार प्रदर्शनियां लगा चुकी हैं। उनकी पहली प्रदर्शनी वर्ष 2003 और दूसरी मई 2005 में शिमला के राज्य संग्रहालय में लगी थी। तीसरी प्रदर्शनी जून 2006 में सोलन के प्रसिद्ध शुलिनी मेले में लगाई गई थी। चौथी प्रदर्शनी का आयोजन मई 2008 में मण्डी में गांधी भवन में किया गया था। यह प्रदर्शनी 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2010 तक यहां के गेयटी थिएटर में लगाई गई।

मीना ने बच्चों के लिए भी ग्रीटिंग्स की एक पूरी सीरीज तैयार की है जिन्हें बच्चों के साथ-साथ बड़े भी पसन्द कर रहे हैं। बच्चों के लिए एक कॉमिक बुक भी तैयार की है। शिमला जिला की ठियोग तहसील के क्यारा गांव में जन्मी मीना कश्यप ने संत बीडज़ कॉलेज, शिमला से स्नातक और हिप्र विश्वविद्यालय से वकालत (एलएलबी) की उपाधि प्राप्त की है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]