स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। एयर मार्शल डीसी कुमारिया पहली जनवरी 2011 से पश्चिमी वायु कमान के एयर आफीसर कमांडिंग-इन-चीफ होंगे। इससे पहले वे गांधीनगर, (गुजरात) में दक्षिण-पश्चिमी वायुसेना कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफीसर के पद पर कार्यरत थे। एयर मार्शल कुमारिया ने अपने सेवा काल में अनेक महत्वपूर्ण फील्ड और स्टाफ पदों पर काम किया है। वे ढाका (बंग्लादेश) में भारत के उच्चायोग में सहायक सलाहकार (वायुसेना) रहे हैं और उन्होंने रोम (इटली) में भारतीय दूतावास में रक्षा अताची के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें 1994 में भारतीय वायुसेना का वायु शक्ति सिद्धांत लिखने के लिए विशेष रूप से चयनित किया गया था। एयर मार्शल कुमारिया को 1983 में वायु सेना पदक से, 1996 में विशिष्ट सेवा पदक से और 2007 में अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।