स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों और दुनिया में बसे भारतवासियों को नववर्ष की बधाई दी है। अपने अलग-अलग संदेश में इन नेताओं ने दुनिया में शांति, सुख और समृद्धि की कामना की है। प्रधानमंत्री ने अपने बधाई में कहा कि मैं सभी देश वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि यह गुजरे साल और आने वाली चुनौतियों की जांच-पड़ताल करने का अवसर है। आइए हम निराशा और दोषदृष्टि को दूर करें, हमें अपने लोकतंत्र के लचीलेपन और अशक्तता एवं दोषों को दुरुस्त करने के जरिए उनसे निपटने की क्षमता में भरोसा रखने की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार और मैं अपनी जनता के कल्याण के लिए नए इरादे के साथ काम करेंगे। हम मुद्रास्फीति की चुनौती से निपटने, अपनी प्रशासन प्रक्रियाओं को दक्ष बनाने, राष्ट्रीय सुरक्षा और काम करने की अपनी प्रणाली को आम आदमी के अनुकूल बनाने के साथ प्रभावी एवं विश्वसनीय रूप से काम करने के दुगुने प्रयास करेंगे।