स्वतंत्र आवाज़
word map

आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा में 2011वें बच्चे का जन्म

मुख्यमंत्री ने आशा सहित टीम को सम्मानित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बच्ची का फोटो-निशंक/baby photo-nishank

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय देवभूमि 108 आपातकालीन सेवा में चलती एम्बुलेंस में 2011वें बच्चे के जन्म देने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्मोड़ा जनपद के धौलादेवी ब्लॉक में जागर गांव के खेती स्थान निवासी विनोद जोशी को इस बच्ची के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस में जन्मी इस कन्या के नाम 11 हजार रुपये की एफडी, संबंधित आशा को 11 हजार रुपये और एम्बुलेंस टीम को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप नौटियाल एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस सेवा ने आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को मौत के मुंह से निकालकर जीवन देकर अपनी जीवनदायिनी सेवा के नाम को सार्थक किया है। उन्होंने 108 सेवा की पूरी टीम के सदस्यों के भी खुशहाल और रिद्धिसिद्धी जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने कन्या को जन्म दिलाने वाली आशा पुष्पा देवी, एम्बुलेंस के ईएमटी पुष्पेन्द्र, वाहन चालक दीपक बिष्ट, प्रभारी संतोष पंत और डॉ अनुरिल गुप्ता को सॉल एवं बुके से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने प्रबंध निदेशक एनआरएचएम पीयूष सिंह और कार्यवाहक महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ आशा माथुर की भी उनकी सेवाओं के लिए सराहना की। मुख्यमंत्री ने डाक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग उनके पास शुरू से रहा है, जिसके कारण वे इस विभाग के कार्यों से भलि भांति वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि 108 सेवा उत्तराखण्ड सरकार की पहचान बन गई है, यही कारण है कि असम, महाराष्ट्र, यूपी के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने राज्य में 108 सेवा चलाने के लिए प्रभावी पहल की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आपातकालीन सेवा के सदस्यों में अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीरता और उत्सुकता है।

इस सेवा ने अब तक प्रदेश के 5793526 कॉल और 349859 आपातकालीन कॉल अटेन्ड कर 227657 पीड़ितों, 45 अग्निकांड, 6255 पुलिस प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई में भाग लिया है और वाहन दुर्घटनाओं के 30530 प्रकरणों एवं अन्य घटनाओं के 19078 कॉल अटेन्ड कर प्रभावितों को राहत पहुंचा कर मानव कल्याण में अहम भूमिका निभाई है। सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप नौटियाल ने सेवा के आरम्भ 15 मई, 2008 से अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ आशा माथुर, निदेशक एनआरएचएम पीयूष सिंह, निदेशक डॉ एचसी मनराल, निदेशक डॉ सीपी आर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरसी पाठक सहित स्वास्थ्य निदेशालय के समस्त अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीईओ ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]