स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने श्री सत्य साई अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र नई दिल्ली में अलग-अलग थीमों पर दूरदर्शन अभिलेखागार की छह डीवीडी जारी कीं। इन डीवीडी में पेटिंग्स ऑफ इंडिया, पाथ ब्रेकिंग डांसर पद्म विभूषण डॉ सोनल मानसिंह, सीक्रेट्स ऑफ शास्त्राज रिवील्ड बाइ गुरूज, माइंड वॉच, फिलिग्री ऑफ रहीम और 125 इयर्स ऑफ सुरभि शामिल हैं। इस अवसर पर अंबिका सोनी ने बताया कि सरकार प्रसार भारती संगठन में नई पहल करने के लिए नए रोडमैप पर विचार कर रही है। पहलों का उद्देश्य देश में सार्वजनिक प्रसारणकर्ता के रूप में प्रसार भारती कार्पोरेशन को नए और आवश्यक तरीके से तैयार करना है। उन्होंने प्रसार भारती के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनसे संबंधित मुद्दों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने नये वर्ष के दौरान नई पहल और शुरूआत करने के संकल्प के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया।