स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 490 लाख रूपये की लागत के 3.50 किलोमीटर राजपुर-नांगल-सहस्त्रधारा मार्ग के चौड़ीकरण/पुनः निर्माण का लोकार्पण किया। राज्य योजना में राजपुर रोड़ स्थित उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम कार्यालय से रिंग रोड के मध्य नहर को भूमिगत करने और विद्युत/टेलीफोन पोल सब स्टेशन को शिफ्ट कर तैयार इस मार्ग के चौड़ीकरण से राजपुर रोड में चलने वाले भारी यातायात से लोगों को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने रिंग रोड से नांगल तक अवशेष 1.8 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण की भी घोषणा की और चौड़ीकरण में प्रभावित लोगों के भूमि के मुआवजे का भी प्रस्ताव शीघ्र ही सरकार में प्रस्तुत करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दिलाराम स्थल में पार्किंग की घोषणा की और मार्ग के निवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति लाइनों के विस्थापन के लिए 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने इस मार्ग पर सिटी बस चलाने के भी निर्देश दिये।
इन दस वर्ष में राजपुर रोड पर यातायात का दबाव बढ़ा है। रिंग रोड के निर्माण से समय और धन की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने देहरादून को हरित देहरादून और पॉलीथीन मुक्त बनाने के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया सलाहकार समित के अध्यक्ष देवेन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष बाल विकास बोर्ड नीलम सहगल, वाणिज्य कर सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महानगर भाजपा अध्यक्ष पुनीत मित्तल, महानगर भाजपा महामंत्री सुनील उनियाल गामा, पूनम नौटियाल, क्षेत्रीय पार्षद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।