स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2- 2010 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा सितम्बर 2010 में हुई थी जिसमें कुल 9411 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। आयोग की जानकारी के अनुसार 1- इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में जुलाई 2011 से संचालित पाठयक्रम, 2- नेवल अकादमी एजीमाला केरल में जुलाई 2011 से संचालित होने वाले पाठयक्रम, 3- एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद जुलाई 2011 से संचालित 190 'पी' पाठ्क्रम के लिए 'प्री पऊलाइंग' प्रशिक्षण कोर्स, 4- आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई अक्तूबर 2011 से संचालित 94 एसएससी पाठयक्रम 'केवल पुरुष' और 5- आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई अक्तूबर 2011 से संचालित 8 एसएससी 'महिला गैर तकनीकी' पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए सफल हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार सुरक्षा मंत्रालय का चयन बोर्ड लेगा। परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों का अनुपात रिक्त स्थानों के अनुसार 1:18:10 है।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थाई है। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार अपनी जन्मतिथि शैक्षणिक योग्यता और एनसीसी 'सी' का मूल प्रमाणपत्र अपने विकल्प के अनुसार संबंधित मुख्यालय में जमा कराएं, अगर उम्मीदवार पर प्रथम विकल्प आईएमए एसएससी है तो सेना मुख्यालय में प्रथम विकल्प नौसेना होने की स्थिति में नौसेना मुख्यालय 'आर एंड आर अनुभाग' में और प्रथम विकल्प वायुसेना होने पर अपना प्रमाण पत्र पीओ 3 'ए' वायुसेना मुख्यालय में जमा कराएं।
संघ लोक सेवा आयोग परिसर में सुविधा काउंटर उपलब्ध कराया गया है, जहां से उम्मीदवार अपनी परीक्षा से संबंधित भर्ती संबंधी सभी प्रकार की सूचना या स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष संख्या 23385271 23381125 23098543 के माध्यम से कार्य दिवस में ये सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने सफलता प्राप्त नहीं की है उनका अंकपत्र परिणाम की घोषणा प्रकाशन के 30 दिनों के अन्दर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।