स्वतंत्र आवाज़
word map

खुशप्रीत सिंह की हत्या की कड़ी निंदा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पंचकुला-हरियाणा। राहुल गांधी युवा ब्रिगेड ने सेक्टर 25 पंचकुला में आपात बैठक का आयोजन किया जिसमें चंडीगढ़ से अपहरण किये गए खुशप्रीत सिंह की हत्या करने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की गई और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में पंचकुला, चंडीगढ़ और मोहाली के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में युवा ब्रिगेड अम्बाला मंडल के संयोजक रवि कांत शर्मा मौजूद थे। बैठक में इस कायरतापूर्ण वारदात पर रोष व्यक्त किया गया। उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने श्री सुखमनी साहिब का पाठ भी किया। रविकांत शर्मा ने खुशप्रीत सिंह के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा ब्रिगेड परिवार उनके साथ है।

बैठक में चंडीगढ़ प्रधान मार्टिन डेविड, रविंदर सिंह गिल, इकबाल सिंह, महिला प्रधान वीणा धींगरा, मोहाली प्रधान परमिंदर वालिया, पंचकुला चेयरमैन देविंदर रोहिल्ला ने चंडीगढ़ पुलिस की लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा की। इन्होंने अपने संयुक्त बयान में कहा कि इस हृदयविदारक घटना के कारण युवा ब्रिगेड का कोई भी सदस्य शोक स्वरुप लोहड़ी का त्यौहार नहीं मनाएगा। जानकारी दी गई है कि कन्याओं के जन्म को बढ़ावा देने के लिए युवा ब्रिगेड का आयोजित किया जाने वाला समारोह भी स्थगित कर दिया गया है। बैठक में पंचकुला शहरी प्रधान अनूप गर्ग, तान्या, सुनीता, जिला प्रधान राम बाबु, डॉ धरमिंदर, नवदीप, परमिंदर, ध्रुव, सुदेश वालिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]