स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में यासीन मलिक का पुतला फूंका

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विधान सभा के सामने अलगाववादी नेता यासीन मलिक का पुतला फूंका। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक ने 26 जनवरी को लालचौक पर तिरंगा फहराने से रोकने का बयान देकर देश के करोड़ों राष्ट्रवादियों को चुनौती दी है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। द्विवेदी ने कहा कि यासीन मलिक जैसे लोग देश की एकता एवं अखंडता को क्षति पहुंचाने का लगातार कुत्सित प्रयास कर रहे हैं जिसमें उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजयुमो के नेतृत्व में देश के नौजवान 26 जनवरी को लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे। यासीन मलिक सरीखे राष्ट्रद्रोही ताकतों को केंद्र की यूपीए सरकार और कांग्रेसी नीतियों का संरक्षण प्राप्त है जिसकी बदौलत यासीन जैसे देशद्रोही देश में पल रहे हैं, इन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर जेल में डालने के बजाय केंद्र सरकार इनका समर्थन कर रही है।

हरीश द्विवेदी ने बताया कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए भाजयुमो राष्ट्रीय एकता यात्रा के माध्यम से 12 जनवरी से 25 जनवरी तक देश भर में जनजागरण करेगा और देश के लाखों नौजवान 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे। पुतला फूंकने के दौरान प्रमुख रूप से दिनेश दूबे, शिवभूषण सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, राघवेन्द्र तिवारी, प्रत्यूष मणि त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, आनन्द शाही, अशोक द्विवेदी, साकेत शर्मा, प्रमोद सिंह, हिमांशु तिवारी, आकाश दीप, अनिल अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, रमेश गुप्ता, धर्मेन्द्र तिवारी, अजय सोनकर, डॉ अवधेश मिश्रा, नीरज मौर्या, सौरभ शुक्ला, मंजीत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]