स्वतंत्र आवाज़
word map

गणतंत्र दिवस परेड के टिकटों की बिक्री शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड और विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में आम जनता के भाग लेने के लिए टिकटों की बिक्री आरंभ हो गई है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए आरक्षि‍त सीटों हेतु टिकटों का मूल्‍य 300 रुपये और 150 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए टिकटों का मूल्‍य 50 और 10 रुपए रखा गया है। अठ्ठाईस जनवरी 2011 को यानी बीटिंग रिट्रीट समारोह (फुल ड्रेस रिहर्सल) के लिए टिकटों का मूल्‍य क्रमश: 50 और 20 रुपए होगा और कोई आरक्षित सीट नहीं होगी।
इस उद्देश्‍य से जनपथ एवं अशोका होटल के आईटीडीसी ट्रवेल काउंटर, कॉफी होम, बा‍बा खडग सिंह मार्ग पर डीटीडीसी काउंटरों और फूड एवं क्राफ्ट बाजार, दिल्‍ली हाट आईएनए बाजार के सामने और गांधी आश्रम, चांदनी चौक पर गैर-विभागीय बिक्री काउंटर स्‍थापित किए गए हैं। इन काउंटरों पर केवल कार्य दिवस में टिकट उपब्ध रहेंगे। नौ विभागीय बिक्री काउंटरों पर भी सभी दिन 1000-1730 घंटे (बिना भोजन अवकाश के) टिकट उपलब्‍ध रहेंगे।
ये काउंटर स्‍थापित किए गए हैं- नॉर्थ ब्‍लॉक गोल चक्‍कर, साउथ ब्‍लॉक गोल चक्‍कर, प्रगति मैदान (गेट नं 1, भैरों मार्ग), जन्‍तर मन्‍तर (मुख्‍य द्वार), शास्‍त्री भवन (गेट नं 1 के पास), इं‍डिया गेट (जाम नगर हाउस के पास), लाल किला (पुलिस पिकेट के पास) और संसद भवन (स्‍वागत कक्ष)। संसद भवन स्‍वागत कक्ष में टिकट 19 से 28 जनवरी 2011 तक 11 से 16 बजे के बीच उपलब्‍ध रहेंगे। काउंटर शनिवार, रविवार और छुटटी के दिन बंद रहेगा। भारत सरकार के पर्यटन कार्यालय 88, जनपथ पर भी टिकट उपलब्‍ध रहेंगे लेकिन रविवार को बंदी रहेगी। जंतर मं‍तर, साउथ ब्‍लॉक गोल चक्‍कर, शास्‍त्री भवन (गेट नं 1 के पास) और इंडिया गेट पर टिकट काउंटर 23 जनवरी से 25 जनवरी 2011 तक 1000 से 1930 बजे तक खुले रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए एस अरोड़ा, विशेष डयूटी अधिकारी (टिकट बिक्री व मुद्रण), कमरा नंबर 9, साउथ ब्‍लॉक, नई दिल्‍ली, टेलीफोन नंबर 011-2301 6266 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]