स्वतंत्र आवाज़
word map

तृणमूल और माओवादियों में गठजोड़-वामदल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। तेलगु देशम पार्टी और जनता दल सेक्यूलर, सहित वाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में माओवादियों और तृणमूल कांग्रेस के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री पी चिदंबरम को एक ज्ञापन सौंपा है। सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि वाम मोर्चा, टीडीपी और जेडीएस के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री का तृणमूल कांग्रेस और माओवादियों के बीच के गठजोड़ के निर्विवाद सबूतों की तरफ ध्यान खींचा है।

येचुरी ने कहा कि इस ज्ञापन में सबने एक लोकसभा सदस्य की किताब से जुटाए गए साक्ष्यों की जानकारी दी है, जिसमें पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम घटना से पहले हुई विभिन्न बैठकों का जिक्र किया है। नंदीग्राम आंदोलन पर येचुरी ने कहा कि उस समय से उनका तृणमूल कांग्रेस-माओवादी गठजोड़ अब तक जारी है और एक माओवादी नेता ने ग्राफिक की जानकारी देने के साथ ही भविष्य में काम करने की बात कही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]