स्वतंत्र आवाज़
word map

गि‍रमि‍टि‍या मजदूरों पर बंदरगाह पर स्‍मारक पट्टि‍का

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कोलकाता। प्रवासी भारतीय कार्यमंत्री व्यालार रवि‍ ने गि‍रमि‍टि‍या मजदूरों के सम्‍मान में कोलकाता बंदरगाह पर स्‍मारक पट्टि‍का का अनावरण कि‍या। इस अवसर पर रेलमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्‍थि‍त थीं। रवि ने इसके लि‍ए नौवहन मंत्रालय और पश्‍चि‍म बंगाल सरकार के समर्थन का शुक्रि‍या अदा कि‍या। उन्होंने कहा कि भारतीय गि‍रमि‍टि‍या मजदूरों के वंशज आज दुनि‍या भर में फैले हुए हैं, उनमें से ज्‍यादातर लोगों ने शानदार उपलब्‍धि‍यां अर्जि‍त की हैं और जि‍न देशों में वे रहते हैं, उन देशों के लि‍ए बहुत काम कि‍या है। वर्ष 1833 से 1920 के बीच 1,190,000 भारतीयों को वि‍श्‍व के वि‍भि‍न्‍न हि‍स्‍सों में भेजा गया था, इनमें से 453,000 मॉरि‍शस, 239,000 ब्रि‍टि‍श गुयाना, 144,000 त्रि‍नाडाड और 152,000 नेटाल, दक्षि‍ण अफ्रीका गए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]