स्वतंत्र आवाज़
word map

विधायक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के शीलू बलात्कार प्रकरण में सीबीसीआईडी की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री मायावती ने घटना में पार्टी के विधायक का नाम सामने आने पर 2 जनवरी को पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को बसपा से निलंबित कर दिया था उस समय तक सीबीसीआईडी की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी।

सीबीसीआईडी की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट जैसे ही पुलिस महानिदेशक को मिली, उसके आधार पर कानून के मुताबिक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि कानून हाथ में लेने वाला व्यक्ति चाहे कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है। बसपा के प्रवक्ता ने दावा किया है कि ऐसे मामलों में उत्तर प्रदेश की बीएसपी सरकार देश की इकलौती ऐसी सरकार है जिसने कानून तोड़ने पर अपने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को भी नही बख्शा है। प्रवक्ता ने कहा है कि मायावती के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में बेहद संवेदनशील है। विपक्षी पार्टियों को जब कोई मुद्दा नही मिलता है तो वे राज्य सरकार पर बेबुनियाद एवं अनर्गल आरोप लगाने लगती हैं, बांदा के मामले में भी विपक्षी पार्टियों ने यही रवैया अपनाया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]