स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने बुधवार को रायपुर में दून आईस स्केंटिंग स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम में ध्वज उतारकर पहले दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों (सैफ) के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में निशंक ने कहा कि पहले दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों (सैफ) के सफल आयोजन से उत्तराखण्ड का देश-विदेश में नाम ऊंचा हुआ है। उन्होंने सैफ खेलों में प्रतिभाग करने आए सार्क देशों के खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस विश्व स्तरीय आईस रिंक का उपयोग देश एवं विदेश के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन दिलाने में किया जायेगा। इन अवस्थापना सुविधाओं के उपयोग से हमारे यहां के खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि की है। राज्य सरकार ने सैफ खेलों के सफल संचालन के लिए विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं का विकास किया है। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खेल मंत्री खजान दास, उत्तराखण्ड सीडस सर्टिफिकेशन एजेंसी के अध्यक्ष बलराज पासी, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, खेल सचिव राकेश शर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।