स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
हावड़ा। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा स्टेशन पर आधुनिक लगेज ट्रॉली सेवा का उद्घाटन किया। इस ट्रॉली से वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों को अपने सामान सहित गाड़ी तक आने में सुविधा होगी। अभी यह ट्रॉली सुविधा केवल एक वर्ष के लिए चलाई गई है जिसका संचालन वर्दीधारी 'रेल यात्री सेवक' करेंगे। यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक की सहायता से चलाई जाएगी और यात्रियों से इस सुविधा के लिए 35 रूपये लिए जाएंगे। रेल मंत्री ने महामानव स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन को प्रस्तुत करने वाली एक विशेष गाड़ी 'विवेकानंद एक्सप्रेस' को भी झंडी दिखाकर हावड़ा स्टेशन से रवाना किया। यह गाड़ी स्वामी विवेकानंद की 150वीं जन्मशती पर उन्हें स्मृति स्वरूप चलाई गई है।
इस अवसर पर रेल मंत्री ने तीरंदाजी एवं टेबल टेनिस अकादमी की नींव भी रखी। इस अकादमी की स्थापना के साथ भारतीय रेलवे को दो उद्देश्यों की प्राप्ति होगी पहला यह कि वह अपने वर्तमान खिलाडियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा सकेगा और दूसरा वह भारत के पूर्वी क्षेत्र में उपलब्ध प्रतिभाओं को खोज पाएगा। इसके साथ-साथ इस अवसर पर ममता बनर्जी ने तीन नई एक्सप्रेस गाड़ियों को भी झंडी दिखाई। ये गाडियां हैं सियालदा-रामपुरहाट इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-सूरी एक्सप्रेस और शालीमार-बारीपाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस।