स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मकर संक्रान्ति एवं पोंगल के त्योहार पर देशवासियों को बधाई दी। बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मकर संक्रान्ति और पोंगल के आनन्दमय अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। ये त्योहार भारत के सभी सम्प्रदायों और प्रांतों को प्रेम और स्नेह के बंधन में बांधे और हमें अपने देश की एकता और उन्नति के लिए कार्य करने की प्रेरणा दे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति और पोंगल के शुभ अवसर पर बधाई संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि फसल कटाई के ये पारंपरिक त्योहार लोगों के कल्याण के लिए हमारे किसानों के असीम योगदान को मान्यता देने के अवसर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये त्योहार सबके लिए खुशी और समृद्धि लाएं, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।