स्वतंत्र आवाज़
word map

एफसीआई की वेबसाइट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम, खाद्यान्‍न प्रबंधन प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का और अधिक उपयोग करेगा। कृषि, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने एफसीआई की नई वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि पूरी तरह से नवनिर्मित और आकर्षक यह वेबसाइट इस बात की ओर इशारा करती है कि एफसीआई अपने क्रिया-कलापों को और अधिक प्रभावशाली, कुशल एवं पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाएगा।

प्रोफेसर थॉमस ने एफसीआई की अन्‍य सूचना प्रौद्योगिकी पहलों के विषय में केन्‍द्र सरकार के खाद्य प्रबंधन की एकीकृत सूचना प्रणाली का विशेष उल्‍लेख किया। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव डॉ बीसी गुप्‍ता ने कहा कि एफसीआई को आधुनिक एवं अद्यतन बनाने के लिए एनआईसी हर प्रकार से सहायता करेगा। एफसीआई की वेबसाइटwww.fciweb.nic.inसे एफसीआई के विभिन्‍न कार्यकलापों की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]