स्वतंत्र आवाज़
word map

वि‍देशी नि‍वेश प्रस्‍तावों को मंजूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। वि‍देशी नि‍वेश प्रोत्‍साहन बोर्ड की अनुशंसा पर सरकार ने वि‍देशी प्रत्‍यक्ष नि‍वेश के 19 प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है। ये नि‍वेश लगभग 4340.77 करोड़ रुपये के हैं। बोर्ड की बैठक 31 दि‍संबर 2010 को हुई थी। जि‍न 19 प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें मेसर्स रेसपांसि‍व इंडस्‍ट्रीज लि‍मिटेड मुंबई, ईएडीएस डॉयशलैंड एवं लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड मुंबई, फ्यूचर वेंचर्स इंडि‍या लिमिटेड मुंबई, स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (मॉरि‍शस) लिमिटेड मॉरि‍शस, टीएसडब्‍लू होल्‍डिंग, ऑस्‍ट्रि‍या, दि‍ करूर वैश्‍य बैंक लिमिटेड करूर, योरोजू कार्पोरेशन, जापान, ए एंड ई टेलीवि‍जन नेटवर्क, न्‍यूयॉर्क, यूएसए, फेडेरल एक्‍सप्रेस यूरोप, इंकार्पोरेटेड, यूएसए, जेएफई शोजी ट्रेड कार्पोरेशन जापान, टाटा स्‍टील लिमिटेड मुंबई, एन्‍नॉर ऑटोमोटि‍व लॉजि‍स्‍टि‍क्‍स लिमिटेड, लक्ष्‍मी मशीन वर्क्‍स लिमिटेड तमि‍लनाडु, हिंडालको इंटस्‍ट्रीज लिमिटेड मुंबई, वायरलेस बि‍जनेस सर्वि‍सेस प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, वायरलेस ब्रॉडबैंड बि‍जनेस सर्वि‍सेस (दि‍ल्‍ली) प्राइवेट लिमिटेड दि‍ल्‍ली, वायरलेस ब्रॉडबैंड बि‍जनेस सर्वि‍सेस (हरि‍याणा) प्राइवेट लिमिटेड, वायरलेस ब्रॉडबैंड बि‍जनेस सर्वि‍सेस (केरल) प्राइवेट लिमिटेड दि‍ल्‍ली और फॉल्‍कन टायर्स लिमिटेड कर्नाटक शामि‍ल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]