स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने राजभवन प्रांगण में 19 और 20 फरवरी को लगाई जाने वाली प्रादेशिक फल, 'शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी' को भव्य और आकर्षक बनाने पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों और स्कूली बच्चों को प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए आमंत्रित करने को कहा है। मुख्य सचिव ने अपने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदर्शनी में फल, 'शाकभाजी एवं पुष्प की नवीनतम और ज्यादा पैदावार देने वाली प्रजातियों का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाए, इससे इस क्षेत्र में लगे लोगों और दर्शकों को प्रेरणा और प्रोत्साहन भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि फल, 'शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी से नई वैज्ञानिक तकनीकी की जानकारी कृषकों एवं दर्शकों को मिलेगी और उत्पादकों को आपस में विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान के भी अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदर्शनी में जैविक विधि से उत्पादित फल एवं शाक-भाजी आदि की प्रतियोगिता के लिए एक अलग श्रेणी बनायी जाए। प्रदर्शनी में साफ-सफाई, सुरक्षा एवं दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदर्शनी में दर्शक पालीथीन बैग लेकर न जाएं।
इस प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों समेत राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ, सीमैप लखनऊ, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद और अन्य विश्वविद्यालयों एवं विभागीय शोध केंद्रों से आकर्षक स्टॉल लगवाने के लिए अनुरोध किया गया है। बैठक में प्रमुख सचिव राज्यपाल जीबी पटनायक, सचिव उद्यान मनोज कुमार सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ अनिल कुमार सागर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।