स्वतंत्र आवाज़
word map

न्यायाधीशों की नियुक्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने चार राज्यों के उच्च न्यायालयों में अपर न्यायाधीशों और न्यायाधीशों की नियुक्तियां की हैं। ये उच्च न्यायालय हैं- आंध्र प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय, गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय, झारखंड उच्‍च न्‍यायालय और ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय। ये नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने के दो वर्षों तक प्रभावित रहेंगी।

राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 224 की धारा (1) के तहत प्रदत्‍त शक्तियों का इस्‍तेमाल करते हुए गुरीजाला कृष्‍णा मोहन रेड्डी एवं कोल्‍ला सूर्यअप्‍पा राउ को वरिष्‍ठता के आधार पर आंध्र प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय का अपर न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में अरूप कुमार गोस्‍वामी को अपर न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया है। झारखंड उच्‍च न्‍यायालय में प्रशांत कुमार और प्रदीप कुमार को वरिष्‍ठता के आधार पर अपर न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया है जबकि यहां की अपर न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति जया रॉय को यहीं पर न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया है। ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय में बिरा किशोर मिश्रा को अपर न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]