स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। भाजपा प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा है कि हिंदुस्तान भ्रष्टाचार, मंहगाई और आतंकवाद के शिकंजे मे फंसता जा रहा है, ऐसे समय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के संदेश और अधिक प्रासंगिक हो गये हैं और उसी रास्ते पर चलकर राष्ट्र की समस्याओं का निदान संभव है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी की पूर्व संध्या पर राजेंद्र नगर के विधायक निवास में कायस्थ महासभा के तत्वावधान में एक बैठक हुई जिसमें विन्ध्यवासिनी कुमार ने ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसा प्रखर व्यक्तित्व और तेजस्वी नेतृत्वकर्ता दुनिया में नहीं पैदा हुआ, उनका मार्ग ही इस राष्ट्र की एकता को मजबूती प्रदान कर सकता है। बैठक की अध्यक्षता विन्ध्यवासिनी कुमार ने ही की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।
विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने बैठक के माध्यम से सरकार से मांग की कि आजाद हिंद फौज के कौमी गीत प्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में लागू किये जाएं जिससे देश के बच्चे राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो सकें। सुरेश श्रीवास्तव ने क्लार्क होटल चौराहे को जहां पर नेताजी की प्रतिमा लगी है, सुभाष चौक घोषित किये जाने और उसके भव्य सौन्दर्यकरण की मांग की। बैठक में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य रूप से आनंद मोहन भटनागर संयोजक दूरसंचार प्रकोष्ठ, नीरज सक्सेना संयोजक खेलकूद प्रकोष्ठ, डॉ केके श्रीवास्तव सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, विनोद कुमार श्रीवास्तव सहसंयोजक गोवंश विकास प्रकोष्ठ, पीएन श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अशोक निगम, सलभ श्रीवास्तव, इंद्र प्रकाश, चंद्र प्रकाश जौहरी, आरपी सक्सेना, मंजुल सक्सेना, अमित कुमार श्रीवास्तव और चंद्रभान श्रीवास्तव, भाजपा के प्रवक्ता हरीशचन्द्र श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थे। कायस्थ महासभा ने नेताजी के जन्म दिन पर उनके संदेशों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया।