स्वतंत्र आवाज़
word map

बदरी केदार विकास समिति ने किया होली मिलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 March 2013 11:32:38 AM

देहरादून। बदरी केदार विकास समिति, देहरादून ने गोविंद गढ़ में यमुना कालोनी क्लब-2 में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बदरी केदार विकास समिति देहरादून से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बीएम भट्ट ने की। इस अवसर पर बीएम भट्ट ने कहा कि सभी लोगों को प्रेम व सौहार्द के साथ होली मनानी चाहिए। समिति महासचिव ओपी बेंजवाल ने कहा कि होली का त्योहार लोगों को आपस में जोड़ता है। कोषाध्यक्ष श्यामलाल भट्ट ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और साथ ही हेमंत बुटोला ने होली से संबंधित गढ़वाली लोकगीत गाए।
कार्यक्रम के अंत में समिति से जुड़े लोगों ने संकल्प लिया कि इस बार वे होली प्राकृतिक रंगों से खेलेंगे। उन्होंने पालीथीन का प्रयोग नहीं करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर भगवती प्रसाद मैंदोली, राकेश सेमवाल, राय सिंह रावत, रमांकात बैंजवाल, विष्णुदत्त बेंजवाल, चंद्रकला रावत, त्रिलोचन सेमवार, जगदीश सेमवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, महेश्वर दत्त सेमवाल, बलवीर सिंह राणा, मोहन सिंह बजवाल, त्रिभुवन सिंह रावत, इंद्र सिंह रावत, बचन सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, टीपी सेमवाल, कुंवर सिंह रमोला, वीपी किमोठी, एमएस वडियारी, निदेश भट्ट चंडी प्रसाद सती, नागेंद्र पुरोहित, दयाल सिंह राणा, हरीश चंद्र रतूड़ी, विश्वनाथ बेंजवाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]