स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 March 2013 11:42:39 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पालीथीन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान से निपटने के लिए जनजागरण की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि पालीथीन का प्रयोग न हो, इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर दून रेजिडेंस वेलफेयर फ्रंट का पालीथीन उन्मूलन अभियान शुरू करते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए समेकित प्रयासों की आवश्यकता बताई। उन्होंने पालीथीन के दुष्प्रभावों का उल्लेख किया।
पालीथीन का उपयोग न करने के लिए दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शहर की सभी वेलफेयर एसोसिएशनों को मिलकर इस संबंध में प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस सामाजिक कार्य में योगदान के लिए सभी नागरिकों तथा समाजसेवी संस्थाओं का आह्वान किया है। एसोसिएशनों के अपने अपने क्षेत्रों में पोलीथीन के स्थान पर कपड़े के बैगों का वितरण किए जाने की भी उन्होंने सराहना की। दून रेजिडेंस वेलफेयर फ्रंट ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार, ललित फर्सवाण, जिलाधिकारी वीवीआरसी पुरूषोत्तम, दून रेजिडेंस वेलफेयर के अध्यक्ष डॉ महेश भंडारी, सचिव देवेंद्र सिंह मोंटी, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता और विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।