स्वतंत्र आवाज़
word map

आईसलैंड के राष्ट्रपति के दून में आगमन की तैयारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 March 2013 01:00:07 PM

bvrc purushottam

देहरादून। आईसलैंड देश के राष्ट्रपति डॉ ओलाफुर रगनार ग्रिमसन सहित 7 सदस्यीय शिष्ट मंडल के साथ 1 अप्रैल 2013 से 3 अप्रैल 2013 तक देहरादून में वाडिया इंस्टीट्यूट हिमालयन जियोलॉजी संस्थान व दून स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेगें। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी देहरादून बीवीआरसी पुरूषोतम ने कलक्ट्रेट स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति उस दिन जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर इस्पाइस जेट फलाइट से पूर्वाहन 11 बजे पहुंचेंगे तथा वहां से होटल मधुबन के लिए रवाना होंगे। दोपहर बाद वे वाडिया इंस्टीट्यूट हिमालयन जियोलॉजी संस्थान में चतुर्थ इनवायरमेंट वर्कशाप में भाग लेंगे। दो अप्रैल 2013 को भी प्रातः वाडिया इंस्टीट्यूट हिमालयन जियोलॉजी संस्थान में भाग लेने के पश्चयात राजभवन में राज्यपाल से भेट करेंगे। इसी दिन दून स्कूल में सांय 5 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आईसलैंड के राष्ट्रपति के कार्यक्रम हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राष्ट्रपति के लिए कार प्लान एकमोडेशन प्लान तैयार करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए, इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग से कॉफी टेबल बुक्स मंगाने के भी निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि मार्ग को सही से ठीक किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस के साथ विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तैनात करने को कहा और पुलिस अधीक्षक नगर दिलीप सिंह कुवर को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एक यात्रा के दिन पूर्व सुरक्षा अभ्यास करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झरना कमठान, पुलिस अधीक्षक नगर दिलीप सिंह कुंवर, नगर मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश रामजी शरण, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जगपागी, डॉ राजेश शर्मा सीनियर सांईसिस्ट वाडिया इंस्टीट्यूट, एयरपोर्ट ऑथियरिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]