स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में बालिकाओं को साईकिल व एफडी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 05 April 2013 07:29:20 AM

vijay bahuguna

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बृहस्पतिवार को 50 बालिकाओं को साईकिल वितरित कर मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त राजकीय इंटर कॉलेज सईया की 30 छात्राओं, लखवाड़ की 14 छात्राओं व नागथात की 29 छात्राओं को एफडी दिए जाने के लिए संबंधित प्रधानाचार्यों को चैक भी दिए गए।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय नूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य के सुनहरे भविष्य का सपना देखते हैं, तो सबसे पहले नज़र महिलाओं व युवाओं की ओर जाती है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के समय यहां जिस राज्य की कल्पना की गई थी, उसके अनुरूप राज्य सरकार कार्य कर रही है। बालिकाओं की नामांकन दर बढ़ाने व माध्यमिक स्तर पर ड्रॉप आउट दर कम करने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। साईकिल मिलने से मैदानी क्षेत्रों में बालिकाओं को स्कूल जाने में सुविधा होगी व पर्वतीय क्षेत्रों में एफडी दिए जाने से वहां की बालिकाएं भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी।
शिक्षामंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की पहल पर शुरू की गई इस योजना से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। कल्याणकारी राज्य की अवधारणा पर कार्य कर रही सरकार ने शिक्षा व पेयजल में बजट आवंटन में वृद्धि की है। सचिव विद्यालयी शिक्षा मनीषा पंवार ने योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 22 मैदानी विकास खंडों की 16318 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जाएंगी तथा पर्वतीय क्षेत्रों की 36278 बालिकाओं को एफडी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार इस वर्ष कुल 52 हजार 596 बालिकाएं लाभांवित होंगी। योजना पर प्रथम चरण में अनुमानित व्यय 16 करोड़ रुपए वार्षिक होगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, प्रमुख सचिव राकेश शर्मा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा आरके सुधाशुं, महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, जिलाधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम अध्यापक, छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]