स्वतंत्र आवाज़
word map

निकाय चुनाव पर डीएम की समीक्षा बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 06 April 2013 10:39:18 AM

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय देहरादून बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कलक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग ने नगर निकाय निर्वाचन की समय सारणी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के निर्देशों, अनुदेशों का अनुपालन करते हुए नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन 2013 को सुव्यस्थित संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे, प्रभारी अधिकारियों का यह भी दायित्व होगा कि वे प्रगति आख्या समय-समय पर उन्हें तथा चुनावालय देहरादून को उपलब्ध कराते रहेंगे और यदि किसी व्यवस्था हेतु कोई विशेष कार्रवाई अपेक्षित हो तो उसके आदेश यथा समय प्राप्त करेंगे, सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिन प्रभारी अधिकारियों को कर्मचारियों की आवश्यकता है, तो वह अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को अपने साथ निर्वाचन कार्य संपादन हेतु नियुक्त कर सकते हैं, प्रभारी अधिकारी कार्मिक को तैनात किए गए कार्मिकों की सूची भी प्रेषित की जाए, ताकि ऐसे कार्मिकों की दोबारा ड्यूटी न लगाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान, महाप्रबंधक गढ़वाल विनि प्रताप शाह, डिप्टी कलेक्टर हिमालय सिंह मर्तोलिया, अपर सिटी मजिस्ट्रेट दीपेंद्र नेगी, जिला आबकारी अधिकारी टीके पंत, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार सदर हर गिरी, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अविनाश आनंद, सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]