स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 9 September 2020 12:23:44 PM
जयपुर/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पत्रिका समूह के चेयरमैन गुलाब कोठारी की दो पुस्तकों संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पत्रिका गेट में राजस्थान की संस्कृति की झलक मिलती है और यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षण के एक प्रमुख केंद्र में बदल जाएगा। दोनों पुस्तकों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भारतीय संस्कृति और दर्शन का सच्चा प्रतिनिधित्व करती हैं और लेखक ने समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, जो अपनी रचनाओं को लिखने और लोगों का मार्गदर्शन करने में शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति, भारतीय सभ्यता, मूल्यों को सुरक्षित रखने के प्रयासों के लिए पत्रिका समूह की सराहना की। प्रधानमंत्री ने पत्रिका समूह के संस्थापक कर्पूरचंद्र कुलिश के पत्रकारिता में योगदान और समाज में वेदों के ज्ञान को फैलाने की उनकी कोशिश सराहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मकता के साथ काम करना चाहिए, ताकि वह समाज के लिए कुछ सार्थक कर सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि वेदों में निहित विचार कालातीत हैं और संपूर्ण मानवजाति के लिए हैं। उन्होंने शुभकामना की कि उपनिषद संवत और अक्षर यात्रा व्यापक रूपसे पढ़ी जाए। प्रधानमंत्री ने नई पीढ़ी को गंभीर ज्ञान से दूर न होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने वेदों और उपनिषदों को केवल आध्यात्मिक ज्ञान का अवतार ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक ज्ञान भी कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग़रीबों को शौचालय प्रदान करने, उन्हें कई बीमारियों से बचाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने उज्जवला योजना के महत्व के बारे में भी बताया, जिसका उद्देश्य माताओं और बहनों को धुएं से बचाना है और हर घर को पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन की भी जानकारी दी। जनता की अभूतपूर्व सेवा करने और कोरोना के बारे में जागरुकता बढ़ाने में भारतीय मीडिया के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जमीनी स्तर पर सरकार के कार्यों का सक्रिय रूपसे प्रसार कर रहा है और उनमें खामियां भी निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पत्रकार को सकारात्मकता के साथ काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की कि मीडिया आत्मनिर्भर भारत अभियान को आकार दे रहा है, जो वोकल फॉर द लोकल होने पर जोर देता है। उन्होंने इस संकल्पना को और विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहराया कि भारत के स्थानीय उत्पाद वैश्विक हो रहे हैं, लेकिन भारत की आवाज़ भी अधिक वैश्विक होनी चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि दुनिया अब भारत को अधिक ध्यान से सुनती है, ऐसे में भारतीय मीडिया को भी वैश्विक होने की जरूरत है। भारतीय संस्थानों को भी उसी तरह के पुरस्कार देने चाहिएं जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कर्पूरचंद्र कुलिश के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार शुरू करने के लिए पत्रिका समूह को बधाई दी।