स्वतंत्र आवाज़
word map

'जम्मू-कश्मीर की प्रगति से कोई समझौता नहीं'

पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री ने किया सड़कों व पुलों का अनावरण

मोदी सरकार के कार्यकाल में कार्य संस्कृति में व्यापक परिवर्तन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 1 October 2020 01:55:00 PM

minister of state for north east development unveiled roads and bridges

नई दिल्ली/ जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कठुआ, डोडा, उधमपुर और जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में 23 सड़क और पुल परियोजनाओं का आभासी माध्यम से अनावरण किया। उन्होंने कहा कि लगभग 73 करोड़ रुपये की लागत और 111 किलोमीटर की लंबाई वाली इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र के 35,000 से अधिक लोगों को लाभ होगा। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न गंभीर चुनौतियों के बावजूद परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने विकास की गति खासकर जम्मू एवं कश्मीर की प्रगति के साथ कोई समझौता नहीं किया। कार्यक्रम में उन्हें बताया गया कि पिछले साल 800 किलोमीटर की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में यहां 1150 किलोमीटर सड़कें बनी हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 6 वर्ष के दौरान कार्य संस्कृति में व्यापक परिवर्तन आया है और परियोजनाओं को अन्य किसी विचार के बजाय आवश्यकताओं के आधार पर मंजूरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उधमपुर, कठुआ और डोडा के पहाड़ी एवं दुर्गम इलाकों के लिए पीएमजीएसवाई के तहत 4175 करोड़ रुपये में से लगभग 3884 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने लोगों की जरूरतों को तरजीह दी है और विभिन्न विकास परियोजनाओं के औपचारिक उद्घाटन की वजह से लोगों को किसी भी किस्म की कठिनाइयों से नहीं गुजरना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट जैसे विभिन्न बाधाओं के बावजूद सरकार सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए दृढ़ और प्रतिबद्ध है। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण रियासी जिले में कराया जा रहा है, जोकि फ्रांस के पेरिस में एफिल टॉवर की तुलना में 35 मीटर ऊंचा है। डॉ जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों से समयसीमा का पालन करने और प्राथमिकता देकर भूमि अधिग्रहण एवं वन मंजूरी में तेजी लाने का आग्रह किया, ताकि विकास कार्य बिना रुके जारी रहें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]