स्वतंत्र आवाज़
word map

सिक्किम में वैकल्पिक सड़क राष्ट्र को समर्पित

रक्षा तैयारी को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण कड़ी-रक्षामंत्री

सिक्किम के सीएम ने बीआरओ एवं केंद्र सरकार की सराहना की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 26 October 2020 12:30:34 PM

alternative road in sikkim dedicated to the nation

गंगटोक। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम में राष्ट्रीय राजमार्ग 310 से 19.85 किलोमीटर लंबी वैकल्पिक सड़क राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि पुरानी सड़क के धंसने और प्राकृतिक आपदाओं के कारण व्यापक नुकसान झेलने के कारण यह नई सड़क विशेष रूपसे नाथुला सेक्टर में और सामान्य रूपसे पूरे पूर्वी सिक्किम में रक्षा तैयारी को बढ़ावा देने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कड़ी के तौरपर काम करेगी। रक्षामंत्री ने इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन को रिकॉर्ड समय और उत्कृष्ट लागत में उत्कृष्ट गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य पूरा करने की अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाने की सरकार की मुहिम से न केवल रक्षा तैयारियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट नॉर्थ ईस्ट नीति के साथ सड़क के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर केंद्र के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि पिछले दो साल में वैकल्पिक सड़क का निर्माण काफी तेज गति से हुआ है। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने नई सड़क के सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख किया, जो पर्यटन के साथ-साथ राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने पर्यटन के राज्य की अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार होने की बात पर जोर देते हुए सड़क का तेजी से निर्माण करने के लिए बीआरओ और केंद्र सरकार की सराहना की।
सीमा सड़क संगठन ने पिछले कुछ वर्ष में सामग्री, उपकरण और निर्माण तकनीकों में प्रौद्योगिकी के मेल से अपनी क्षमताओं का अभूतपूर्व विस्तार किया है। अटल सुरंग, डीएस-डीबीओ सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 310 की नई सड़क, रणनीतिक और परिचालन संबंधी तैयारियों की दिशा में बीआरओ के उच्च गुणवत्ता वाले और तेजी से पूरे किए गए नतीजों का उदाहरण हैं। रक्षामंत्री ने बीआरओं की आगामी परियोजनाओं का भी उल्लेख किया और विश्वास जताया कि आत्मनिर्भर भारत मिशन आने वाले वर्ष में और भी तेजी से आगे बढ़ेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]