स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 11 December 2020 01:15:39 PM
नई दिल्ली। जापान के एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल इजुत्सू शुनजी इन दिनों भारत के चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के औपचारिक आमंत्रण पर भारत आए हुए हैं। वायुसेना मुख्यालय दिल्ली में जनरल इजुत्सू शुनजी की शानदार आगवानी की गई। उन्होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मुलाकात की एवं उनके साथ स्मृतिचिन्हों का आदान-प्रदान भी किया। जनरल इजुत्सू शुनजी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके कार्यालय में मुलाकात की और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ तथा वाइस चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ के साथ बैठकें कीं।
जापान के जनरल इजुत्सू शुनजी ने भारत और जापान के बीच रक्षा संबंधों में हुई प्रगति का उल्लेख किया और दोनों वायु सेनाओं के बीच पारस्परिक सहयोग एवं क्षमता विकास के रास्तों के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने दोनों वायु सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण में वृद्धि की गुंजाइश पर भी चर्चा की। बैठक में एचएडीआर संबंधी आकस्मिक स्थितियों में सामूहिक प्रतिक्रिया को मजबूत करने के लिए एक व्यापक सहयोग का विचार साझा किया गया। कोविड-19 की चुनौतियों से उबरते हुए जनरल इजुत्सू शुनजी की यह यात्रा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच संबंधों को बनाए रखने और उन्हें मजबूत करने के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।