स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 20 February 2021 12:01:42 AM
नई दिल्ली। धर्मरक्षक क्षत्रिय वीर शिरोमणि राजा सुहेलदेव बैस की जयंती हौजखास दिल्ली में होटल श्यामा इंटरनेशनल में आयोजित की गई। राजा सुहेलदेव बैस जयंती कार्यकम का आयोजन पुरबिया बिहार दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने किया था, जिसकी अध्यक्षता कुँवर रघुवंश सिंह सेंगर ने की। कार्यक्रम के मार्गदर्शन सदस्य सुजीत सिंह, राकेश सिंह परमार, सुरेंद्र सिंह परमार, पुरंजय राणा थे। वक्ताओं ने बहराईच राजघराने के राजा सुहेलदेव बैस के जीवनकाल शासनकाल और उनके युद्धकौशल पर विस्तृत चर्चा कीकि उन्होंने कैसे सालार मसूद गाजी को मौत के घाट उतार दिया था।
कुँवर रघुवंश सिंह सेंगर ने इस अवसर पर कहा कि अपनी राजनीति के लिए क्षत्रिय समाज के लोग कुल वंश की जाति नहीं बदलें। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज के कुल वंश में अगर कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई है, ताकि क्षत्रिय समाज का गौरव अखंड बना रहे और कोई इसे जातीय आधार पर खंडित न कर सके। उन्होंने कहा कि आवश्यक होगा तो इसके लिए हम लोकतांत्रिक विधियों से संघर्ष करेंगे, दिल्ली में संसद मार्ग का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
राजा सुहलदेव बैस के विजयोत्सव पर दिल्ली की प्रमुख सरोजनीनगर मार्केट में बृहद स्वरूप में एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसकी घोषणा जल्द ही क्षत्रिय समाज की अगली बैठक में की जाएगी। कार्यक्रम में राहुल सिंह, विश्वमोहन सिंह, दीपक सिंह, अजित सिंह, दुष्यंत सिंह, प्रभु नारायण सिंह, राघव सिंह, देवेंद्र सिंह राठौड़, सरोज सिंह, राज कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह, मोहन सिंह, इतिहास के जानकार हर्ष सिंह प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।