स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 March 2021 06:22:35 PM
नई दिल्ली। आर्मी (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल नई दिल्ली में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों के लिए बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स आज से शुरु हो गया है। आर्मी हॉस्पिटल में दीप प्रज्जवलन समारोह में 30 नवोदित नर्सिंग कैडेटों ने स्वास्थ्य सेवा की अपनी यात्रा शुरु करने के लिए वर्दी पहनी। सेना अस्पताल (आर एंड आर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जॉय चटर्जी समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में चतुर्थ वर्ष की छात्रा कैडेट भावना सुब्बा, कैडेट रेशमा, तृतीय वर्ष की कैडेट अर्शप्रीत कौर और कैडेट महक काम्बोज तथा द्वितीय वर्ष बीएससी (एच) की बीजी एमआर एवं इंद्राक्षी को बीएससी नर्सिंग (एच) दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कार प्रदान किए।
सेना अस्पताल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जॉय चटर्जी ने इस तथ्य पर जोर दिया कि छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल में नवीनतम प्रगति से अवगत रहने की जरूरत है एवं सॉफ्ट स्किल्स में उन्हें और पेशेवर तौरपर असरदार बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मेजर जनरल सोनाली घोषाल अतिरिक्त महानिदेशक मिलिट्री नर्सिंग सर्विस, मेजर जनरल स्मिता देवरानी प्रिंसिपल मेट्रन, कर्नल रेखा भट्टाचार्य प्रिंसिपल ने सिलसिलेवार पारंपरिक दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। शिक्षकों ने नर्सिंग कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी दीं।