स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 11 March 2021 11:58:06 AM
बैंकॉक। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की तरफ से थाईलैंड में भारत की राजदूत सुचित्रा दुरई ने एफएओ का प्रतिष्ठित 'किंग भूमिबोल वर्ल्ड सॉइल डे-2020' सम्मान ग्रहण किया। थाईलैंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री डॉ शैलेरमचाई स्रिओन ने थाईलैंड में एक समारोह में राजदूत सुचित्रा दुरई को यह सम्मान प्रदान किया। एफएओ रोम ने विश्व मृदा दिवस-2020 पर बीते साल 'मृदा क्षरण रोको, हमारा भविष्य बचाओ' विषय पर 'मृदा स्वास्थ्य जागरुकता' में योगदान के लिए आईसीआरए को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान देने का ऐलान किया था।
आईसीएआर-मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल ने स्कूली छात्रों, कृषि समुदाय और आम जनता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। संस्थान ने विश्व मृदा दिवस के आयोजन के तहत 'मृदा-हमारी धरती मां' के संरक्षण के लिए व्यापक जागरुकता अभियान भी चलाया, जिसमें मार्च-पास्ट और प्रतिभागियों को मृदा स्वास्थ्य पर प्रचार सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में कृषि एवं सहकारिता विभाग के कार्यकारी, थाईलैंड के भूमि विकास, मृदा और उर्वरक समिति के कार्यकारी, थाईलैंड की मृदा और जल संरक्षण समिति, वर्ल्ड सॉइल एसोसिएशन और कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय के तहत आनेवाले विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।