स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा मंत्रालय का एमडीएसएल से अनुबंध

भारतीय सेना के लिए लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति

स्वदेशी विनिर्माण वाली सरकार की एक प्रमुख परियोजना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 March 2021 05:54:33 PM

ministry of defense contracts with mdsl

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए आज 1,056 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना को 1,300 लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएसएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। वाहनों को शामिल करने का काम चार साल में पूरा करने की योजना है। लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक आधुनिक फाइटिंग व्हीकल है और इसे मीडियम मशीनगन्स, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉंचर्स के साथ-साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की ढुलाई के लिए विभिन्न फाइटिंग यूनिट्स के लिए प्राधिकृत किया जाएगा।
महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड ने लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल को स्वदेशी रूपसे डिजाइन और विकसित किया है। ये लड़ाकू वाहन छोटे हथियारों के खिलाफ चौतरफा सुरक्षा के साथ बेहद फुर्तीले वाहन हैं और सामरिक क्षेत्र में इन हथियारों को संचालित करने के लिए आवश्यक छोटे स्वतंत्र सैन्य टुकड़ियों की सहायता करेंगे। रक्षा उद्योग में स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली भारत सरकार की यह एक प्रमुख परियोजना है, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान और मेक इन इंडिया पहल में एक और मील का पत्थर जोड़ेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]