स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 6 May 2021 12:47:22 PM
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में सुरंग निर्माण के लिए आधुनिक विचारों को अपनाने की जरूरत है, जिससे इसमें लगने वाली पूंजीगत लागत को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरंगों के पास स्मार्ट सिटी, सड़क मार्ग पर सुविधाओं को विकसित करके राजस्व को बढ़ाया जा सकता है। 'सड़क सुरंगों में मौजूदा चलन, नई खोज और आगे की राह' विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने पहले से तैयार हिस्सों के निर्माण की तकनीक का इस्तेमाल करके सुरंगों और समुद्र एवं नदियों के नीचे सुरंगों को तैयार करने के तरीकों पर गौर करने की जरूरत पर जोर दिया।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साझेदारों से आग्रह किया कि वो सुरंग निर्माण के लिए किफायती और आधुनिक तकनीकें लेकर आएं, जिससे सुरक्षा से समझौता किए बिना पूंजीगत खर्चों को घटाया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 1.37 लाख किलोमीटर है और हर दिशा में देश के कुल ट्रैफिक का 40 प्रतिशत हिस्सा इससे गुजरता है। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वीके सिंह ने कहा कि मंत्रालय ऐसे स्थानों तक पहुंच बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुरंगों का निर्माण सुनिश्चित कर रहा है, जो पहुंच से बाहर हैं और जिनसे खराब मौसम और सर्दियों में संपर्क टूट जाता है। वेबिनार का आयोजन भारतीय सड़क कांग्रेस, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और विश्व सड़क संगठन ने किया था।