स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 11 July 2021 12:57:29 PM
नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने हाल ही में तीन देशों-भूटान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मैक्सिको में अपने ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराया है। यह विश्वस्तर पर खादी ब्रांड की पहचान की रक्षा करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। केवीआईसी के ट्रेडमार्क आवेदन दुनियाभर के 40 देशों में लंबित हैं, इनमें-अमेरिका, कतर, श्रीलंका, जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ब्राजील एवं और भी कई देश शामिल हैं। केवीआईसी ने नौ जुलाई को भूटान में नवीनतम ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल किया, संयुक्त अरब अमीरात में 28 जून को ट्रेडमार्क पंजीकरण कराया। केवीआईसी पहलीबार पश्चिम एशिया के किसी देश में ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल करने में सफल रहा है, इससे पहले केवीआईसी को दिसंबर 2020 में मैक्सिको में खादी केलिए ट्रेडमार्क पंजीकरण मिला था।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग अबतक छह देशों-जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, चीन और यूरोपीय संघ में खादी शब्द का ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल था, जहां कुछ वर्गों में ट्रेडमार्क पंजीकरण दिए गए थे। हालांकि भूटान, संयुक्त अरब अमीरात और मैक्सिको में हाल ही में ट्रेडमार्क पंजीकरण के साथ ऐसे देशों की संख्या नौ हो गई है। इन देशों में केवीआईसी ने खादी कपड़े, खादी रेडीमेड कपड़ों और ग्रामीण उद्योग के उत्पादों जैसे खादी साबुन, खादी सौंदर्य प्रसाधन, खादी अगरबत्ती से संबंधित विभिन्न वर्गों में पंजीकरण हासिल किया है। केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने इस अवसर पर कहा है कि ये ट्रेडमार्क पंजीकरण विश्वस्तर पर खादी ब्रांड नाम के किसी भी दुरुपयोग को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी को अपनाने की अपील के कारण भारत और विदेशों में खादी की लोकप्रियता में भारी वृद्धि हुई है।
खादी की पहचान केलिए यह घटनाक्रम बहुत महत्व रखता है, क्योंकि मैक्सिको और जर्मनी जैसे देशों में कुछ निजी स्थानीय संस्थाओं के अपने-अपने देशों में खादी ब्रांड नाम केलिए ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल करने के मामले सामने आए हैं। मैक्सिको में केवीआईसी ने वन फाउंडेशन ओक्साका एसी के ट्रेडमार्क आवेदन को चुनौती दी थी, जिसने खादी लोगो केलिए आवेदन किया था। कंपनी ने केवीआईसी की आपत्तियों को चुनौती नहीं दी और खादी शब्द तथा खादी लोगो के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण केवीआईसी के पक्ष में किया। जर्मनी में केवीआईसी ने एक स्थानीय कंपनी-बेस्ट नेचुरल प्रोडक्ट्स जीएमबीएच को चुनौती दी थी, जिसे 2011 में यूरोपीय संघ और अन्य देशों में विभिन्न वर्गों में खादी का चिन्ह और इससे संबंधित चिन्हों के पहले से ही अधिकार मिल गए थे, लंबी कानूनी लड़ाई और विदेश मंत्रालय की मदद से राजनयिक माध्यम के जरिए बीएनपी ने केवीआईसी के साथ ट्रेडमार्क विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने की इच्छा जताई।