स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक

ब्रिक्स देशों में साझा पर्यटन उत्पाद की विरासत-पर्यटन मंत्री

'भारत देगा ब्रिक्स देशों के साथ पर्यटन सहयोग को बढ़ावा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 July 2021 02:54:46 PM

g. kishan reddy chaired the brics tourism ministers' meeting

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ब्रिक्स समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की, जिसमें ब्रिक्स के सदस्य देश यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के पर्यटन मंत्रियों ने भाग लिया। भारत ने ब्रिक्स देशों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने के प्रभावी तरीके विकसित करने के लिए ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया था, जिसमें अंतर ब्रिक्स पर्यटन सहयोग की समीक्षा की गई। बैठक का एक अहम पहलू ‘मिनिस्टर कम्यूनिक’ को अपनाना था, जो ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने पर परिणामी दस्तावेज है।
ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने पर परिणामी दस्तावेज मिनिस्टर कम्यूनिक में यह स्वीकार किया गया कि कोविड-19 महामारी ने जनस्वास्थ्य को गंभीर रूपसे खतरे में डाल दिया है और सतत विकास के लक्ष्यों के कार्यांवयन केलिए भारी चुनौतियां पेश कर दी हैं। पर्यटन मंत्री ने ब्रिक्स सदस्य देशों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि वे एक-दूसरे के पर्यटन उत्पादों और पेशकशों को अच्छी तरह समझें, ताकि ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच पर्यटकों की संख्या को और बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों में साझा पर्यटन उत्पाद की विरासत, संस्कृति, पर्यटन, प्रकृति, वन्य जीवन, पर्यावरण पर्यटन आदि हैं, जो अधिक सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान का अवसर प्रस्तुत करते हैं। यह माना गया कि हरित पर्यटन ब्रिक्स देशों में स्थायी रूपसे पर्यटन उद्योग में तेजी ला सकता है।
हरित पर्यटन के लिए ब्रिक्स गठबंधन के कुछ प्रमुख घटक हैं, पर्यटन क्षेत्र की नीतियों, संरक्षण प्रयासों, सतत विकास लक्ष्यों में स्थिरता को मुख्यधारा में लाना, ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत में बदलाव, हरित पर्यटन के लिए संरक्षण प्रयास जो प्रकृति आधारित समाधानों में निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और नाजुक पारिस्थितिकी प्रणालियों का समर्थन करेंगे। ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक में जिम्मेदार और दीर्घकालिक पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन बुनियादी ढांचे में निवेश, पर्यटन उद्यमों के बीच घनिष्ठ संपर्क और मानव संसाधन विकास के क्षेत्रों में पर्यटन में सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पर्यटन मंत्रियों ने पर्यटन क्षेत्र में सहयोग के माध्यम से ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]