स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 2 August 2021 06:22:48 PM
नई दिल्ली। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत जनभागीदारी बढ़ाने केलिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संस्कृति मंत्रालय ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाने केलिए राष्ट्रगान से जुड़ी ऐसी ही एक अनूठी पहल शुरु की है, ताकि सभी भारतीयों में गर्व और एकता की भावना भरी जाए, इसमें लोगों को राष्ट्रगान गाने और वेबसाइट www.Rashtragan.in पर वीडियो अपलोड करने केलिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रगान का संकलन 15 अगस्त 2021 को लाइव दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूपमें इस पहल की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से यह प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय एकसाथ राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है-राष्ट्रगानडॉटइन (Rashtragan.in), जिसकी मदद से आप राष्ट्रगान को प्रस्तुत कर सकते हैं और इसे रिकॉर्ड कर सकते हैं एवं इस तरह इस अभियान से जुड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद भी जताई है कि सभी इस नई पहल से खुद को जोड़ेंगे। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्री जी किशन रेड्डी ने आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने केलिए लोगों से राष्ट्रगान गाने और रिकॉर्ड करने का आह्वान करते हुए आज खुद का राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि जैसाकि हम भारत की आजादी के 75 साल पूरे कर रहे हैं, आइए एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएं और इसका जश्न मनाएं! मैंने अपना वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड कर दिया है, क्या आपने ऐसा किया है?
केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने सभी नागरिकों से अपना वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे http://rashtragaan.in पर अपलोड करके अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में बसे भारतीय इस आयोजन में भाग ले सकेंगे और उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने आज भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर और स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 125वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि एक शिक्षाविद्, एक महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतीयों के दिलों में गर्व और देशभक्ति का भाव जगाने वाले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर पिंगाली वैंकेया गारू को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। वर्ष 1916 में पिंगली वेंकय्या ने विभिन्न देशों के झंडों का वर्णन करते हुए अ नेशनल फ्लैग फोर इंडिया (भारत केलिए एक राष्ट्रीय ध्वज) नाम की एक किताब प्रकाशित की थी और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए थे।
संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हमारी आजादी का 75वां वर्ष एक जनआंदोलन बने। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय इस तरह के कार्यक्रमों की पहचान केलिए विभिन्न मंत्रालयों के साथ काम कर रहा है और इसे इस अवसर के लिहाज से उपयुक्त उत्सव बनाने केलिए जमीनी स्तर पर समुदायों के साथ काम कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव इस साल 12 मार्च को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक 75 सप्ताह की उलटी गिनती के साथ शुरू किया गया था, तबसे जम्मू-कश्मीर से लेकर पुडुच्चेरी और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक पूरे देश में अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।