स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 4 August 2021 02:05:33 PM
नई दिल्ली। भारत देशभक्ति के जोश में सराबोर है, अंग्रेजी शासन से आजादी का 75वां वर्ष पूरा होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर को और महत्वपूर्ण बनाने केलिए रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 पर एक वेबसाइट लॉंच की है। उन्होंने कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय उत्सव को मनाने केलिए दुनियाभर से भारतीयों को जोड़ने वाला एक मंच है और आनेवाले दिनों में आईडीसी 2021 प्लेटफॉर्म का मोबाइल एप लॉंच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंच सभी केलिए स्वतंत्र रूपसे सुलभ है और आईडीसी 2021 के इर्द-गिर्द केंद्रित गतिविधियों के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान करता है एवं इसमें समस्त भारतीय प्रवासी शामिल हैं, ठीक ऐसे जैसे वह व्यक्तिगत रूपसे समारोह का हिस्सा हों और यह सभी उम्र के लोगों खासकर युवाओं को जोड़ने का एक प्रयास है।
रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म का उद्देश्य जनता के बीच एकजुटता की संस्कृति को आत्मसात करना है, ताकि वे इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मना सकें और भारतीय होने की आम पहचान के तहत एकजुट हो सकें। उन्होंने आईडीसी 2021 तक नियोजित गतिविधियों की संख्या पर प्रकाश डाला, जिसमें माउंट मणिरंग में सभी महिला पर्वतारोहण अभियान, बीआरओ के 75 चिकित्सा शिविर और देशभर में 75 स्थानों पर एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रतिमा की सफाई संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। रक्षा सचिव ने कहा कि लोग जल्द ही नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शहीद हुए वीरों को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि एनडब्ल्यूएम में इंटरएक्टिव कियोस्क स्थापित किए जा रहे हैं, जहां लोग डिजिटल माध्यमों से बहादुरों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं। रक्षा सचिव ने कहा कि आईडीसी 2021 के अंतर्गत वीरता पुरस्कार विजेताओं या उनके परिजनों और वीर नारियों के साथ प्रोत्साहित करने वाली वार्ता भी आयोजित की जा रही है।
आईडीसी 2021 प्लेटफॉर्म पहलीबार 15 अगस्त 2021 को भव्य लालकिले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को वर्चुअल रियलिटी 360 डिग्री प्रारूप में लाइव स्ट्रीम करेगा। लोग इस सुविधा का उपयोग वीआर गैजेट के साथ या उसके बिना कर सकते हैं। यह मंच विशेष आईडीसी रेडियो, गैलरी, इंटरएक्टिव फिल्टर, वीरता के कारनामों पर ई-पुस्तकें, 1971 की जीत के 50 साल तथा स्वतंत्रता आंदोलन पर ब्लॉग्स, युद्ध और युद्ध स्मारक जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। इंटरनेट के उपयोगकर्ता मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, रूट मैप, पार्किंग विवरण, आरएसवीपी और अन्य गतिविधियों के विवरण सहित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जानने केलिए लॉग ऑन भी कर सकते हैं। इस अवसर को मनाने केलिए विभिन्न मंत्रालयों के कार्यक्रम कैलेंडर भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर और भारतीय तटरक्षक समेत सशस्त्र बलों और रक्षा मंत्रालय के विभिन्न अंगों के देशभर में लगभग 40 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक अनूठी वेब आधारित आरएसवीपी प्रणाली के तहत प्रत्येक निमंत्रण कार्ड पर एक क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा, जिसे आमंत्रित व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन का उपयोग करके स्कैन करेगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर एक वेब लिंक जेनरेट होगा, जिसके माध्यम से आमंत्रित व्यक्ति को वेबपोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा। पोर्टल पर आमंत्रित व्यक्ति समारोह में भाग लेने केलिए अपनी इच्छा प्रकट कर सकते हैं। वेबसाइट का लिंक https://indianidc2021.mod.gov.in है।