स्वतंत्र आवाज़
word map

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी से मिले

भारत-ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक भागीदारी पर विमर्श किया

मोदी ने पीएम स्कॉट मॉरिसन की मेजबानी की इच्छा दोहराई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 August 2021 12:50:04 PM

tony abbott meeting the prime minister narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट ने मुलाकात की, जो वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के विशेष व्यापार दूत के रूपमें भारत यात्रा पर आए हुए थे। दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक भागीदारी की क्षमताओं के पूर्ण दोहन केलिए द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने से दोनों देशों को कोविड-19 महामारी से पैदा आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे उन्हें एक स्थायी, सुरक्षित और संपन्न भारत-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा विजन को साकार करने में भी सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के समय में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में उल्लेखनीय विकास पर संतोष प्रकट किया और इस सफर में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन व पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने बीते साल प्रधानमंत्री मॉरिसन के साथ हुए अपने शिखर सम्मेलन को भी याद किया और स्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द भारत में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मेजबानी की अपनी इच्छा दोहराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच 4 जून 2020 को शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों को एक समग्र रणनीतिक भागीदारी तक बढ़ाया गया, जिसके तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया ने परस्पर लाभ केलिए व्यापार व निवेश के प्रवाह को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता प्रकट की और एक द्विपक्षीय समग्र आर्थिक सहयोग समझौते पर फिरसे जुड़ने का फैसला किया। पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट की वर्तमान यात्रा इस साझा महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]