स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 August 2021 01:06:47 PM
नई दिल्ली। रक्षा संबंधी संसद की स्थायी समिति (एससीओडी) ने भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित नौसैनिक प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस चिल्का का दौरा किया। यह समिति रक्षा नीतियों के विधायी निरीक्षण और रक्षा मंत्रालय के निर्णय लेने केलिए संसद के चयनित सदस्यों की एक विभाग संबंधित स्थायी समिति है। आईएनएस चिल्का भारतीय नौसेना का एकमात्र प्रारंभिक प्रशिक्षण संस्थान है, जो सालाना 6600 से अधिक नवोदित सैनिकों को प्रशिक्षित करता है, ताकि उन्हें सक्षम नाविक बनाया जा सके। रक्षा पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष जुआल ओराम और संसद सदस्यों वाली समिति के समक्ष नवीनतम तकनीकी प्रगति के आलोक में रक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण से अवगत कराने केलिए एक प्रस्तुति दी गई।
संसद समिति के सदस्यों ने रियर एडमिरल कपिल मोहन धीर संयुक्त सचिव (नौसेना) रक्षा मंत्रालय और रियर एडमिरल टीवीएन प्रसन्ना, वीएसएम चीफ स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण) दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय कोच्चि के साथ कमोडोर एनपी प्रदीप कमांडिंग ऑफिसर आईएनएस चिल्का के साथ चर्चा की। सदस्यों ने प्रशिक्षण पद्धति और भारतीय नौसेना के प्रयासों की सराहना की। मातृभूमि केलिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानी नाविकों को समिति के सदस्यों ने युद्ध स्मारक प्रेरणा स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं और आवास ब्लॉकों का भी दौरा किया।