स्वतंत्र आवाज़
word map

डीआरडीओ और डीडीआरएंडडी में समझौता

भारत-इजरायल करेंगे दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकियों का विकास

स्टार्ट-अप्स व एमएसएमई में नवाचार और त्वरित अनुसंधान व विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 November 2021 12:19:13 PM

agreement between drdo and ddr&d

नई दिल्ली। भारत और इजरायल के बीच बढ़ते तकनीकी सहयोग के एक ठोस प्रमाण के रूपमें दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकियों के विकास केलिए दोनों देशों के स्टार्ट-अप्स व एमएसएमई में नवाचार और त्वरित अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने केलिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इजराइल के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय ने द्विपक्षीय नवाचार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी और इजराइल के डीडीआरएंडडी के प्रमुख बीजी (सेवानिवृत्त) डॉ डैनियल गोल्ड केबीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
भारत और इजरायल इस समझौते के तहत दोनों देशों के स्टार्ट-अप्स और उद्योग अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों व उत्पादों को कई क्षेत्रों में लाने केलिए एकसाथ काम करेंगे। इन क्षेत्रों में ड्रोन्स, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी, फोटोनिक्स, बायो सेंसिंग, ब्रेन-मशीन इंटरफेस, ऊर्जा भंडारण, पहनने योग्य उपकरण और प्राकृतिक भाषा प्रोसेसिंग आदि शामिल हैं। उत्पाद और प्रौद्योगिकियों को दोनों देशों की अद्वितीय जरूरतों को पूरा करने केलिए अनुकूलित किया जाएगा। विकास केलिए इन प्रयासों का वित्तपोषण संयुक्त रूपसे डीआरडीओ और इजराइल के डीडीआरएंडडी करेंगे। बीआईए के तहत विकसित प्रौद्योगिकियां दोनों देशों को उनके घरेलू अनुप्रयोगों केलिए उपलब्ध होंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]